रिपोर्ट :- विकास शर्मा

हरिद्वार :- ग्रामीण क्षेत्रों में कई गांव में गांव में पानी की भारी किल्लत होने के कारण ग्रामीणों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है। कई गांवों में हेड पंपों के सूखने से भी ग्रामीण जनता पानी की कमी से त्रस्त है क्षेत्र के ग्रामीणों ने ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत से पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

पथरी क्षेत्र की धनपुरा ग्राम पंचायत के तीन गांवों के लोग पानी की किल्लत से परेशान हैं। गांव में इक्के-दुक्के घरों पर लगे निजी सबमर्सिबल से घंटों लाइन में लगकर ग्रामीण पानी की जरूरत को पूरा करने को मजबूर हैं। पानी के संकट को दूर करने के लिये ग्रामीणों ने विधायक अनुपमा रावत को ज्ञापन दिया है।

हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्र घिस्सुपुरा, डोगीवाला, घोसीपुरा के लोग कई बार जनप्रतिनिधियों से गांव में सरकारी हैंडपंप और पेजयल सुविधा की मांग कर चुके है। गर्मी शुरू होते ही जल स्तर घटने के कारण निजी हैंडपंप पानी देना बंद कर देते हैं। ग्रामीण जाकिर अहमद, सलीम अहमद, सकील, जब्बार आदि ने विधायक से पेयजल संकट से निजात दिलाने की मांग की है।
Previous Post Next Post