◼️नगर निगम कांवड़ मेले के लिए बनाएगा विशेष कन्ट्रोल रूम,जल्द होगा कन्ट्रोल रूम का नम्बर जारी

◼️नगर निगम अपने कांवड़ शिविर में करेगा बर्तन बैंक का प्रयोग


रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- श्रावण शिवरात्रि का पर्व आ रहा है जिसमे कांवड़ मेले का आयोजन किया जाता है जिसमे दुहाई गाँव से लेकर दिल्ली तक का क्षेत्र नगर निगम सीमा में आता है एवं विशेष रूप से दुधेश्वर नाथ मंदिर/शम्भू दयाल इंटर कॉलेज/डिग्री कॉलेज/घंटाघर रामलीला मैदान/ठाकुर द्वारा तिराहे पर मुख्य रूप से सभी व्यवस्था नगर निगम को करनी होती है जिसको लेकर सोमवार को महापौर आशा शर्मा ने नगर निगम के नगर आयुक्त सहित सभी विभाग अध्यक्षो के साथ समीक्षा बैठक की जिसमे समस्त रूठ पर प्रकाश व्यवस्था सुचारू रूप से की जाने के निर्देश दिए,साथ ही दुधेश्वर नाथ मंदिर के आस पास विधुत आपूर्ति के लिए जनरेटर के माध्यम से प्रकाश व्यवस्था की जाए एवं विधुत पोलो पर ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे कि करंट न उतरे और करंट उतारने पर भी कोई अप्रिय घटना न हो सके।
 
दुधेश्वर नाथ मंदिर एवं शहर के सभी मंदिर जहाँ कावड़िये रुकते है वहाँ की साफ सफाई,फॉगिंग, चुने की व्यवस्था एवं कूड़ा उठाने हेतु छोटे वाहन की व्यवस्था, मंदिर परिसर एवं आस पास कूड़ा निस्तारण हेतु आवश्यकतानुसार सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए, इसी के साथ विगत वर्षों की भांति प्रयाप्त संख्या में मोबाइल टायलेट की व्यवस्था की जाए और उनकी सफाई भी निरंतर की जाए।

दुधेश्वर नाथ मंदिर पर पूर्व की भांति गंगाजल आपूर्ति,अतिरिक्त स्थानों पर जहाँ कावड़िये ठहरते हैं वहाँ मोबाइल टेंकरों के माध्यम से शुद्ध जल की व्यवस्था की जानी सुनिश्चित होनी चाहिए, कांवड़ मेले के प्रारंभ होने से पहले नगर निगम संबंधित सडको की मरम्मत/पैचवर्क किया जाए साथ ही सभी कटो को बंद कर दुधेश्वर नाथ मंदिर के पास बेरिकेडिंग की जाए।

इसके साथ साथ दुधेश्वर नाथ मंदिर/शम्भू दयाल इंटर कॉलेज/डिग्री कॉलेज/रामलीला मैदान/ठाकुर द्वारा तिराहे पर कांवड़ झुलाने की मजबूत व्यवस्था की जाए एवं शिवालयों के आस पास डिवाइडरों,यात्रा मार्ग के आस पास घास,झाड़ झाड़ियो की कटाई भी सुचारू रूप से कराई जाए ताकि कांवड़ मेले में कोई कमी न रहे एवं इसके साथ महापौर जी ने निर्देश दिए कि नगर निगम के शौचालय जोकि कांवड़ मार्गो पर बने हुए है उनपर भी विशेष ध्यान रखना है जिससे महिलाओं के सोच/सनाहन की अच्छी व्यवस्था की जा सके एवं प्रतिदिन शौचालय की सफाई एव 24*7 कर्मचारी की ड्यूटी रहे ताकि कावड़ियों को कोई परेशानी न हो सके।

इसके साथ साथ नगर निगम कांवड़ मेले को लेकर अपना विशेष कन्ट्रोल रूम बनाएगा जिसमे 24x7 रहेगी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी और नगर निगम से होने वाली सभी व्यवस्था को नगर निगम दे समय पर सही अंजाम, साथ ही विगत वर्षों की भांति नगर निगम अपने कांवड़ शिविर में करेगा बर्तन बैंक का प्रयोग।
Previous Post Next Post