रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉक्टर सूरज प्रकाश की जयंती की पूर्व संध्या पर दूधेश्वर नाथ मठ के पीठाधीश्वर श्री महंत नारायण गिरी जी का आशीर्वाद प्राप्त कर उन्हें एक प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए व एक पटका पहनाकर डॉ सूरज प्रकाश के जीवन के बारे में अवगत कराया एवं पीठाधीश्वर महाराज नारायण गिरी जी ने भारत विकास परिषद राज नगर एक्सटेंशन शाखा द्वारा किए गए कार्यों के लिए अध्यक्ष सुभाष गुप्ता एवं सचिव अनुराग अग्रवाल को शुभ आशीष प्रदान करते हुए कार्यों में और अधिक गति प्रदान करने के लिए आशीर्वाद दिया एवं दोनों दायित्व धारियों को दूधेश्वर नाथ मंदिर का एक पटका पहनाकर सम्मानित भी किया। 

उन्होंने आशीर्वाद देते हुए राजनगर एक्सटेंशन शाखा के सभी पदाधिकारियों को आगामी कार्यक्रमों की चर्चा हेतु आमंत्रित किया एवं पदाधिकारियों के सिर पर हाथ रखते हुए आश्वस्त किया कि आप इसी प्रकार के संपूर्ण ऊर्जा के साथ निरंतर कार्य करते रहे एवं जहां भी मेरी जरूरत है, मैं स्वयं उपस्थित होकर उन कार्यों में भागीदारी करते हुए हर प्रकार के आयोजन में अपनी भूमिका का निर्वहन करता रहूंगा। उनका आशीर्वाद पाकर शाखा के पदाधिकारी अध्यक्ष सुभाष गुप्ता व सचिव अनुराग अग्रवाल में और अधिक ऊर्जा का संचार हुआ एवं महंत जी को आश्वस्त किया कि इस वर्ष अपनी संपूर्ण ऊर्जा के साथ शाखा के पदाधिकारीगण डॉ सूरज प्रकाश जी की जयंती महोत्सव के साथ-साथ संपूर्ण वर्ष में अनेकोंनेक कार्य समाज हित में निरंतर रूप से करते रहेंगे।
Previous Post Next Post