सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गुजरात- तुगा/भुज :- मौलाना आज़ाद एजूकेशन फांउडेशन के उपाध्यक्ष सरदार एसपी सिंह ने तुगा, भुज (गुजरात) में फांउडेशन की ग्रांट इन ऐड योजना के तहत मिले सहयोग से नुसरूतल मुस्लिमिन एजूकेशन एंड वेलफ़ेयर सोसाइटी द्वारा निर्मित स्कूल भवन का उद्घाटन किया। 

श्री सिंह ने बताया कि यह स्कूल पाकिस्तान सीमा से लगभग पैंतीस किलोमीटर पहले है, इसके आगे कच्छ का रण क्षेत्र लगता है और यहाँ बच्चों की शिक्षा के लिए पक्के भवन वाला स्कूल नहीं था, केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री जनाब मुख़्तार अब्बास नकवी का प्रयास रहा है कि यथासंभव युवाओं व महिलाओं का शैक्षिक , सामाजिक व आर्थिक सशक्तिकरण किया जाय।

इस मौक़े पर स्कूल के ट्रस्टी अमीर फ़हद, अमीर फैज़ल, सुलेमान, अमीन सुलेमान व प्रिंसिपल हीरेन दावडा, सत्तार समा व आचार वगा आदि उपस्थित थे, सभी ने अनुदान के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी का आभार व्यक्त किया। ट्रस्टी अमीर फ़हद ने श्री सिंह को शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। श्री सिंह ने इस अवसर पर लोगों को सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं की जानकारी भी दी।
Previous Post Next Post