सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- विजयनगर स्थित रोजबैल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पर्यावरण दिवस पर रैली निकाली। साथ ही पौधरोपण कर उनकी देखभाल करने का संकल्प भी लिया। पर्यावरण जागरूकता रैली स्कूल से शुरू हुई, जिसका उदघाटन स्कूल की प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर व डायरेक्टर बलप्रीत सिंह ने किया। धर्मजीत कौर व बलप्रीत सिंह ने कहा कि वृक्षों से ही हमारा जीवन है। जिस दिन वृक्ष खत्म हो जाएंगे, उस दिन धरती से जीवन भी खत्म हो जाएगा। वृक्षों का हमारे जीवन में कितना महत्व है, इसका पता हमें कोरोना काल में भी लगा। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से ही भारत समेत पूरे विश्व में लाखों लोगों की मौत हुई। 

अतः हमें जीवन को बचाने के लिए प्रकृति को बचाना होगा, पर्यावरण का संरक्षण करना होगा और इसके लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे। रैली स्कूल से शुरू होकर आसपास के क्षेत्रों में भी गई और लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बच्चों ने लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने अपील की। स्कूल के बच्चों ने स्कूल के अलावा आसपास के क्षेत्रों में भी पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया।
Previous Post Next Post