सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- विजयनगर स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर रविवार को साइकिल रैली निकाली। साइकिल रैली स्कूल से शुरू हुई और विजयनगर के प्रमुख मार्गो से होकर निकली। साइकिल रैली से बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साइकिल रैली स्कूल से शुरू हुई और विजयनगर के प्रमुख मार्गो से होकर निकली। रैली में शामिल बच्चों ने हाथों में पोस्टर, बैनर आदि भी ले रखे थे, जिनमें जीवन को यदि बचाना है तो साइकिल हमें चलाना है।

रोजाना साइकिल चलायें रोगों को दूर भगाएं जैसे संदेश लिखे हुए थे। बच्चों ने आते-जाते लोगों व विभिन्न सैक्टरों में रहने वाले लोगों से पर्यावरण को साफ रखने में सहयोग देने को कहा। इसके लिए उन्हांेंने लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने व वाहन के स्थान पर साइकिल का प्रयोग करने की अपील भी की। बच्चों ने स्कूल व आसपास के क्षेत्रों में पौधरोपण किया।  स्कूल की प्रधानाचार्य अंजू गौड ने बताया कि स्कूल के बच्चे पर्यावरण संरक्षण में सहयोग के लिए निरंतर अभियान चला रहे हैं।
Previous Post Next Post