सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- गुलमोहर एन्क्लेव आरडब्लूए स्विमिंग पूल का चार्ज वसूलने की जिद पर अड़ा हुआ है। इसके लिए वह रोज नए नए तरीके भी ढूंढ रहे हैं। कभी 1 हजार रुपये के  चार्ज वसूलने के सर्कुलर जारी करने वाली आरडब्लूए ने सोसायटी के लोगों का विरोध देखते हुए इसे 8 सौ रुपए कर दिया था। वहीं सोसायटी के लोगों द्वारा मेंटिनेंस चार्ज देने के बावजूद भी स्विमिंग पूल का चार्ज वसूलने को अनैतिक बताते हुए इसका विरोध किया था। लेकिन आरडब्लूए ने अब इस विरोध को दरकिनार करने का एक नया पैंतरा खोज निकाला है। 

आरडब्लूए ने अब 50 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से स्विमिंग पूल का चार्ज वसूलना तय किया है। आरडब्लूए के नए हिसाब को यदि देखा जाए तो अब एक महीने तक रोज स्विमिंग पूल इस्तेमाल करने के लिए डेढ़ हजार रुपये से जेब ढीली करनी पड़ेगी। सोसायटी के लोगों में आरडब्लूए की इस मनमानी से रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि अन्य सोसायटियों की तरह गुलमोहर एन्क्लेव में भी स्विमिंग पूल का इस्तेमाल निशुल्क होना चाहिए।
Previous Post Next Post