रिपोर्ट :- विकास शर्मा

उत्तराखंड :- हरिद्वार यात्रा सीजन के चलते यात्रियों के आवागमन से हरिद्वार पार्किंग स्थलों में यात्रियों से जमकर अवैध वसूली की जा रही है। यात्रा सीजन व चार धाम आने वाले श्रद्धालुओं से वाहन की पार्किंग हेतु नियमों को ताक पर रखकर प्रशासन व सिंचाई विभाग की मिलीभगत से हरिद्वार में हर की पौड़ी दीनदयाल पार्किंग,पंतदीप पार्किंग तथा अन्य पार्किंग स्थलों पर अवैध वसूली की जाती रही है।इन पार्किंग स्थलों में प्रतिष्ठित नेता व बड़े व्यवसाई भी शामिल है।                                

पार्किंग ठेकेदारों की आड़ में प्रशासन में सिंचाई विभाग की मिलीभगत से पार्किंग नियमों की अनदेखी कर यात्रियों से अवैध वसूली की जा रही है। नियमानुसार 24 घंटे हेतु पार्किंग में वाहन से एक बार शुल्क लिया जाता है जबकि पार्किंग ठेकेदार यात्रियों से तीन तीन चार चार पारियों में शुल्क वसूली कर रहे हैं जो कि नियमन नियमानुसार जो कि नियम विरुद्ध है इन पार्किंग स्थलों से यात्रियों से अवैध वसूली के साथ-साथ राजस्व की भी भारी हानि हो रही है यात्रियों द्वारा पार्किंग की अवैध वसूली की शिकायत माननीय मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव तथा हरिद्वार के जिलाधिकारी से की है।
Previous Post Next Post