रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- फिल्म ’काली’ के विवादित पोस्टर को लेकर गाजियाबाद में एफआईआर हुई है। ये एफआईआर साहिबाबाद क्षेत्र से भाजपा विधायक सुनील शर्मा ने लीना मणिमेकलाई के खिलाफ इंदिरापुरम पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है।
विधायक सुनील शर्मा ने कहा, ’फिल्म के पोस्टर में मां काली बनी अभिनेत्री को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। इससे मुझे व्यक्तिगत पीड़ा हुई है और मेरे साथ हिंदू समाज की आस्था को चोट पहुंची है। फिल्ममेकर लीना ने देश में धार्मिक उन्माद एवं नफरत फैलाने की कोशिश की है। पूरे देश में इस विवादित पोस्टर को लेकर रोष है।’
विधायक ने कहा, ’मां काली हिंदू धर्म की एक प्रमुख देवी हैं। भगवती पार्वती का काला और भयप्रद रूप हैं। जिनकी उत्पत्ति असुरों के संहार के लिए हुई थी। वैष्णों देवी में दाईं पिंडी माता महाकाली की ही है। यह रूप बुराई से अच्छाई को जीत दिलवाने वाला है। इसलिए मां काली हिंदू धर्म की पूजनीय हैं।’
विधायक सुनील शर्मा ने शिकायत में लिखा है कि पुलिस इस प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए डॉक्यूमेंट्री फिल्म श्कालीश् की फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई पर सख्त कार्रवाई करे। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आईपीसी सेक्शन-295ए में एफआईआर पंजीकृत कर ली गई है।