रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. द्वारा कांवड यात्रा की सुरक्षा व शांति एवं कानून-व्यवस्था एवं लोगो में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी कोतवाली नगर व थाना प्रभारी कोतवाली नगर मय पुलिस बल के साथ पैदल गस्त/ भ्रमण किया गया।
संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की सतत चेकिंग तथा कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने हेतु अधीनस्थो को निर्देशित किया गया। एसएसपी द्वारा दूधेश्वर नाथ मन्दिर पर पुलिस प्रबन्ध एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा कावड़ियों को शिविर में भोजन भी खिलाया गया। साथ ही एसएसपी द्वारा दूधेश्वर नाथ मन्दिर पुलिस चौकी का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।