रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- श्रवण माह में कांवड़ मेले को लेकर गाजियाबाद नगर निगम की की तैयारी जोरों पर चल रही है। महापौर आशा शर्मा एवं नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने दुधेश्वर नाथ मन्दिर एवं मेरठ रॉड तिराहे स्थित कावड़ कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया जिसमें नगर निगम की टीम बहुत तेजी से कार्य कर रही है। मंदिर परिसर में पानी के टैंक,सफाई व्यवस्था हेतु 8 कर्मचारियों की ड्यूटी केवल मंदिर परिसर के लिए एवं बाहर की सफाई हेतु अलग से व्यवस्था लगाई गई। जलाभिषेक हेतु गंगा जल की व्यवस्था,रोशनी की व्यवस्था,बाहर की बेरिकेडिंग की व्यवस्था लगभग पूरी हो गयी है और साथ ही मंदिर परिसर मे अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी जिससे किसी भी भोले के भक्त कावडियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो सकें ।

कांवड़ कन्ट्रोल रूम में भी तत्काल में निरीक्षण किया गया था जिसमे उनके द्वारा कन्ट्रोल रूम में बाहर इंटरलॉकिंग टायल का कार्य,रूम के अंदर फ्लोर टायल, रंगाई पुताई, नगर निगम का नाम एवं नगर निगम के होडिंग के लगाने के निर्देश दिए गए थे जिसको सोमवार को महापौर एवं नगर आयुक्त ने जाकर देखा और लगभग 90% कार्य पूर्ण पाया, महापौर एवं नगर आयुक्त ने अपने नगर निगम की टीम की खूब प्रशंसा कि रातो रात नगर निगम कांवड़ मेले को सफल बनाने के लिए कार्य कर रहा है और इसी कन्ट्रोल रूम से नगर निगम शहर में सभी स्थानों पर अपनी नजर रखेगा नगर निगम सीमा में  किसी भी कार्य मे कोई परेशानी आने पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी, साथ ही महापौर एवं नगर आयुक्त ने अपनी टीम से कांवड़ मेले को सफल बनाने के लिए हर संभव कार्य करने के निर्देश दिए।
Previous Post Next Post