रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- कावड़ यात्रा कई लाख की संख्या में श्रद्धालु कावड़ लेकर हरिद्वार से चलते हैं और अपने स्थान तक जाते हैं। इस दौरान कई स्थानों पर रुक कर अपना दैनिक कार्य पूर्ण करते हैं तथा खाने-पीने के लिए कावड़ियों हेतु कई शिविर लगे हुए हैं गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत  महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के द्वारा शहर से होकर गुजरने वाले कावड़ियों से अपील की गई है कि वह प्लास्टिक का बहिष्कार करें और पत्तल का इस्तेमाल करें, जिसके लिए गाजियाबाद नगर निगम ने जागरूकता अभियान चलाते हुए कई  होर्डिंग भी शहर में लगाए गए जिसमें संदेश कुछ इस प्रकार भी दिया है 

"मैं भोले का भक्त हूं  पत्तल में ही खाऊंगा पूरी कावड़ यात्रा में प्लास्टिक को हाथ नहीं लगाऊंगा"


कांवड़ कंट्रोल रूम मेरठ तिराहे पर बैनर लगाकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
नगर आयुक्त की क्वेश्चन योजनाओं से शहर में कई बार देखा गया है कि गाजियाबाद नगर निगम हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और अपने उद्देश्य की पूर्ति कर रहा है इस बात का एक सजीव उधारण कावड़ यात्रा के  दौरान भी देखने को मिला है कि किस प्रकार कावड़ यात्रा के माध्यम से कावड़ियों के स्वागत के साथ-साथ प्लास्टिक मुक्त अभियान का संदेश शहर वासियों को दिया है, लगाई गई सेल्फी प्वाइंट जिसमें STOP SINGLE USE लिखकर प्लास्टिक का विरोध किया गया है इसमें सभी कावड़िया भगत अपना फोटो ले रहे हैं और सिंगल यूज प्लास्टिक के विरोध में अपना मत दर्ज करा रहे हैं जो कि एक सराहनीय पहल है गाजियाबाद नगर निगम द्वारा संचालित शिविर में सेल्फी प्वाइंट को लगाया गया।

महापौर आशा शर्मा के द्वारा अपने होर्डिंग से शहर में आए हुए आगंतुक कांवड़ियों का स्वागत किया है साथ ही प्लास्टिक मुक्त अभियान को लेकर जागरूकता का संदेश दिया है जिसमें प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया गया महापौर के साथ-साथ पार्षद ने टीम के साथ गाजियाबाद नगर निगम का विशेष सहयोग किया है।

बर्तन बैंक हेतु जागरूकता अभियान  के अंतर्गत सभी कावड़ शिविर लगाने वालों को अपील की गई है कि वह अपने पंडाल में खाने पीने के सामान को पत्तल में परोसे या फिर बर्तन बैंक से बर्तन लेकर इस्तेमाल कर सकते हैं  जिससे कचरा भी कम होगा और प्लास्टिक का इस्तेमाल भी नहीं होगा इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश द्वारा अपनी टीम को कहा गया है कि वह चालान काटने के साथ-साथ अपील भी करें कि शहर में कोई भी सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें।

शहर हित में गाजियाबाद नगर निगम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से किए जाने वाले कार्यों की शहरवासी तथा गणमान्य नागरिकों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है कुशल नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर रहा है जो कि शहर वासियों के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध हो रहा है।
Previous Post Next Post