रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- व्यापारी कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष अशोक गोयल ने बताया की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में विद्युत के दामों में भारी कटौती करके एवं छोटे उपभोक्ताओं को बड़ा लाभ देकर सराहनीय कार्य किया है, जो वास्तव में सरकार के आम आदमी को राहत देने के संकल्प की पूर्ति हेतु एक बड़ा कदम है। 

उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश में योगी की नीतियों से बिजली 24 घंटे तक आ रही है और विद्युत मंत्री ए के शर्मा द्वारा विद्युत विभाग में निरंतर सुधारवादी कदम उठाए गए हैं। यह निर्णय योगी सरकार का बड़ा कदम है, जिसका संदेश घर घर पहुंचेगा। आम गरीब उपभोक्ता को ज्यादा राहत मिलेगी। इसके लिए सरकार बधाई की पात्र है। हम इस निर्णय के लिए सरकार का आभार व्यक्त करते हैं।
Previous Post Next Post