रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान एक शातिर बदमाश गिरफ्तार। थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने मोटरसाईकिल सवार 2 व्यक्तियों को बेहटा अंडर पास पर चैकिंग के दौरान रोका गया। वह व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल को तेज गति से पीछे मोडकर पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे।
जिस पर थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम द्वारा अपने साहस का परिचय देते बदमाशों की घेराबन्दी की गयी। बदमाशो के द्वारा पुलिस को लक्ष्य करके जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम सुफियान पुत्र रियाजुदीन निवासी राशिद अली गेट लोनी गाजियाबाद बताया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त का नाम व पता
1- सुफियान पुत्र रियाजुदीन निवासी राशिद अली गेट लोनी गाजियाबाद
बरामदगी का विवरण
1 - एक अदद मोटरसाइकल चोरी की
2 - 01 तमंचा 315 बोर
3 - 03 कारतूस- (01 खोखा 02 जिंदा )
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास
पकड़े गए बदमाश सुफियान पर एक दर्जन से भी अधिक आपराधिक अभियोग पंजीकृत है
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम
1.थाना लोनी बॉर्डर पुलिस
2.टीम पुलिस अधीक्षक ग्रामीण