रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- नगर निगम में नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने अधिकतर कार्यों को डिजिटल करने में मुकाम हासिल किया हुआ है, इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए महापौर तथा नगर आयुक्त की कुशल योजनाओं के तहत मोबाइल ऐप का शीघ्र ही शुभारंभ किया जा रहा है। जिसमें गाजियाबाद नगर निगमम अधिकारियों को अपने मोबाइल पर ही मोबाइल ऐप के माध्यम से शहर की शिकायतों की जानकारी प्राप्त होती रहेगी जिस पर अपने स्थान से ही तत्काल शिकायतों का समाधान कराने में आसानी रहेगी  जिस हेतु ट्रेनिंग का आयोजन कंपनी बाग स्थित ट्रिपल सी कंट्रोल रूम में किया गया।

नगर आयुक्त ने बताया कि 15 अगस्त तक उक्त ऐप का शुभारंभ किया जाएगा जिसके लिए अधिकारियों को प्रॉपर ट्रेनिंग दिलाई गई है अधिकारियों के साथ साथ गाजियाबाद नगर निगम के सभी संबंधित स्टाफ को भी मोबाइल ऐप के विषय में जानकारी दी गई है तथा आगे भी दी जाती रहेगी ताकि सभी विभागों से संबंधित मोबाइल ऐप के माध्यम से आने वाली शिकायतों का निस्तारण तत्काल प्रभाव से कराया जा सके, जिससे ना केवल अधिकारियों की कार्यशैली प्रभावित होगी बल्कि शहर हित में भी मोबाइल ऐप बेहतर परिणाम दिखाएगा उदाहरण के लिए कोई भी व्यक्ति किसी भी समस्या को मोबाइल ऐप के माध्यम से एंटर करेगा जो कि तत्काल अधिकारी के मोबाइल पर दिखने लगेगी और उसका समय रहते समाधान किया जा सकेगा।
Previous Post Next Post