◼️लक्ष्मी नारायण मंदिर में गोल कटा नारियल चढाकर भगवान विष्णु की आराधना करें



सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- आचार्य दीपक तेजस्वी ने कहा कि गुरू पूर्णिमा पर पीली वस्तुओं का दान करना व भगवान विष्णु की पूजा करना शुभ रहता है। इससे दरिद्रता दूर होती है और भाग्य चमकने लगता है। आचार्य दीपक तेजस्वी ने कहा कि आषाढ़ मास की पूर्णिमा जिसे गुरु पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है, इस बार बुधवार 13 जुलाई को है। वेदों के रचयिता महर्षि वेद व्यास का जन्म इसी दिन होने से इसे व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है। इस दिन केसर का तिलक लगाना, पीली वस्तुओं का दान करना, गीता का पाठ करना, पिता, गुरु व दादा का आशीर्वाद प्राप्त करना व पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाना शुभ रहता है। साथ ही चांदी या पीतल की वस्तु तथा कॉपी-किताबें या स्टेशनरी का समान खरीदना शुभ होता है। 

गुरु पूर्णिमा के दिन लक्ष्‍मीनारायण मंदिर में कटा हुआ गोल नारियल अर्पित कर भगवान विष्‍णु की पूजा करने, पीली मिठाई व वस्‍त्रों का दान करने से जहां गुरु दोष दूर होता है, वहीं किस्‍मत का भी साथ मिलने लगता है।  चने की दाल व पीली मिठाई दानक करने से भी गुरु मजबूत होते हैं व आर्थिक स्थिति अच्छी होती है। शादी में आ रही रुकावट दूर करने गुरु यंत्र स्‍थापित कर उसकी पूजा करनी चाहिए। अच्छी पढाई के लिए इस दिन गाय की सेवा करने के साथ गुरू का सम्मान करना चाहिए व गीता का पाठ करना चाहिए।
Previous Post Next Post