सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- विजयनगर स्थित रोजबैल पब्लिक स्कूल में बुधवार को इंटरनेशनल चेस डे मनाया गया। शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ जिसमें सैकडों खिलाडियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेता कक्षा 12 के छात्र विपिन रहे। शतरंज प्रतियोगिता का उदघाटन स्कूल के डायरेक्टर बलप्रीत सिंह ने किया। बल्रपीत सिंह ने बताया किं हर वर्ष 20 जुलाई को विश्व भर में इंटरनेशनल शतरंज डे मनाया जाता है। 

इंटरनेशनल शतरंज डे मनाने दका उददेश्य शतरंज के खेल को और अधिक लोकप्रिय बनाना है। स्कूल में बुधवार को इंटरनेशनल शतरंज मनाया गया व कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के बच्चों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में कक्षा कक्षा 10 के सैमूयल, कक्षा 11 के कृष्णा नेगी, करन व कक्षा 12 के विपिन पहुंचे। फाइनल में सैमूयल को हराकर विपिन ने प्रतियोगिता जीत ली। स्कूल की प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर विजेता व उप विजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं अन्य खिलाडियों को पुरस्कार दिए गए।
Previous Post Next Post