रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- कमला नेहरु नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ के मेडिकल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में पैरामेडिकल स्टाफ का एडवांस मेडिकल फर्स्ट रिस्पांडर प्रशिक्षण का शुभारंभ बटालियन कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी द्वारा डॉक्टर अजीत मोहन और डॉक्टर अमित मुरारी चीफ मेडिकल अधिकारी की मौजूदगी में किया गया। 

इस प्रशिक्षण में 48 कार्य दिवस है जिसमें प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षणार्थियों को एडवांस मेडिकल फर्स्ट रिस्पांडर की जिम्मेदारियों कर्तव्य एवं रोगी का प्रारंभिक मूल्यांकन करना, वाइटल साइन चेक करना, जीवनघाती चोटों की पहचान,  उनका उपचार बेसिक लाइफ सपोर्ट प्रदान करना, आपातकाल स्थिति में जरूरत पड़ने पर इंट्रावेनस स्लाईन, स्टिचिंग, इंजेक्शन, ईसीजी, ड्रैसिंग, बैंडेजिंग ब्लड सैम्पलिंग, वार्ड मेंटेनेंस और रोगियों की देखभाल करना आदि सिखाया जाएगा। ताकि प्रशिक्षित एडवांस मेडिकल फर्स्ट रिस्पांडर एक रेस्क्यूर के साथ साथ पैरामेडिक के तौर पर देश के लिए अपनी बेहतर सेवाएं दे सकेगा।

कमान्डेंट प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि किसी भी आपदीय घटना में घायलों का समय पर प्राथमिक उपचार बहुत महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में एनडीआरएफ द्वारा तैयार किये जा रहे पेरामेडिक एनडीआरएफ रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक एहम भूमिका निभाएंगे। इसके साथ ही  चिकित्सा प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल डॉ अमित मुरारी चीफ मेडिकल अधिकारी ने बताया 30 रेस्क्युर्स का एमएफआर का यह बैच सितंबर माह में पूर्ण होगा जिसमें 28 पुरुष रेस्क्युर्स और 2 महिला रेस्टो बर्स प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी।
Previous Post Next Post