सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए गुरुकुल द स्कूल में इंटर स्कूल कॉम्पीटिशन सिनर्जी उत्सव का आयोजन किया गया। सिनर्जी में सात प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिनमें दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों के सैकडों बच्चों ने भाग लिया। सिनर्जी का उदघाटन प्रधानाचार्य गौरव बेदी व डायरेक्टर अकेडमिक शिखा वत्स ने किया। 

उन्होने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों का आत्मविश्वास बढता है और उनके अंदर कुछ करके दिखाने की क्षमता पैदा होती है। कोरोना काल के चलते बहुत समय तक बच्चों को घरों में ही रहना पडा। ऐसे में इस प्रकार के आयोजन का महत्व और भी बढ गया है। अतः बच्चों को ऐसे आयोजनों में अवश्य भाग लेना चाहिए जिससे उनके अंदर सकारात्मकता पैदा हो और शिक्षा हीी नहीं हर क्षेत्र में अपना बेस्ट करके दिखाएं। 

सिनर्जी में मंथन द सोलिलॉकी, स्टेमिफाई जी टेडेक्स, सुमंथन, उद्गार एक अभिव्यक्ति, स्ट्रोक ऑफ ए जीनियस व वेब डिज़ाइनिंग प्रतियोगिताओं में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
Previous Post Next Post