रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- रोटरी क्लब हेरिटेज व आरडब्लूए कविनगर बी ब्लाक द्वारा पार्क में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में फलदार वृक्षों को लगाया गया जिनमें नाशपाती, लीची, बहेड़ा, देसी आम, जामुन, रुद्राक्ष आदि वृक्ष थे। वृक्षों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए। 

वृक्षारोपण पूर्व डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर जोगा सिंह व क्लब प्रधान दिनेश गर्ग के नेतृत्व में किया गया इस अवसर पर इन्होंने कहा कि वृक्ष जीवन के लिए लाभदायक होते है।वृक्षारोपण से ही पर्यावरण में आ रहे असंतुलन को रोका जा सकेगा। वृक्ष हमारे लिए कई प्रकार से लाभदायक होते हैं साथ ही इनसे अनेक प्रकार की सुविधाएं मिलती है। यह मानव जीवन के लिए प्रकृति के अनुपम उपहार हैं। 

उन्होंने कहा कि वन पेड़-पौधे ही नहीं हैं अपितु ये अनेक उपयोगी जीव-जंतुओं व औषधियों का भंडार भी हैं। इससे गिर रहे जलस्तर को भी रोका जा सकेगा। इस अवसर पर मोनिका गर्ग, हिमांशु बंसल, अभिनव गोयल, विशाल खंडेलवाल, संदीप मिगलानी, राजीव अग्रवाल, रवि मिश्रा, अमित गुप्ता, अजय गुप्ता व केके सिंधल सहित क्लब के अनेक सदस्य मौजूद रहे।
Previous Post Next Post