अर्श कौशिक    दिव्यांश जैन



सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी जेईई मेन की परीक्षा में गाजियाबाद के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। फिटजी के छात्र अर्श कौशिक ने अखिल भारतीय 59 वीं रैंक प्राप्त कर जनपद में टॉप किया। अर्श कौशिक ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता व टीचरों को दिया। 

अर्श को उम्मीद नहीं थी कि उनकी 59 वीं रैंक आएगी। जेईई मेन की परीक्षा में मिली शानदार उपलब्धि के बाद अब उन्होंने जेईई एडवांस की परीक्षा के लिए भी ऑल इंडिया अंडर 100 रैंक प्राप्त करने का लक्ष्य बनाया है। दिव्यांश जैन को 181 वीं, आदित्य पांडा को 663 वींए आर्यन जिंदल को 823 वीं व सिद्धांत रोहिल्ला को 993 वीं प्राप्त हुई। उनके अलावा रीति पांडे को 1171 वींए निशांत पांडेय को 1277 वींए तन्मय गोयल को 1465 वींए पार्थ गोयल को 1900 वीं व नारायण त्यागी को 2096 वीं रैंक मिली। 

नौ छात्र-छात्राओ ने प्रथम दो हजार व 27 छात्र.छात्राओं ने प्रथम 10 हजार में स्थान बनाया। संस्थान के 86 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की। सेंटर हेड आशीष गुप्ता ने सभी सफल छात्र.छात्राओं को बधाई दी। जेईई मेन की परीक्षा पास करने वाले छात्र.छात्राएं अब जेईई एडवांस की परीक्षा की तैयारी में लग गए हैं, जो 28 अगस्त को होगी।
Previous Post Next Post