रिपोर्ट :- अजय रावत

यूपी/गाज़ियाबाद :- स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर सम्पूर्ण देश मे आजादी का अमृत महोत्सव शासन के निर्देशानुसार 11 से 17 अगस्त तक पूर्ण सप्ताह विशेष महोत्सव के रूप में मनाया गया।

आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तिम दिन रिजर्व पुलिस लाइन्स गा0बाद परेड ग्राउंड मे 41वीं पीएसी गाजियाबाद एवं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के बैण्ड द्वारा राष्ट्रगान/राष्ट्रगीत एवं अन्य राष्ट्रभक्ति धुनों का वादन कर आजादी के अमृत महोत्सव अभियान का समापन किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद मुनिराज जी. द्वारा 41वीं पीएसी गाजियाबाद एवं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के बैण्ड द्वारा राष्ट्रगान/राष्ट्रगीत एवं अन्य राष्ट्रभक्ति धुनों की उत्कृष्ट प्रस्तुतिकरण पर बधाई दी गई तथा जनपदीय पुलिस के समस्त अधिकारी/कर्म0 गण को आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस अवसर पर निपुण अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम, ज्ञानेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय, अभिजीत आर0शंकर, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कविनगर गाजियाबाद, अभय कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी इन्दिरापुरम, ऊदल सिह प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइन्स गाजियाबाद, अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण एवं पुलिस परिवार के सदस्य मौजूद रहें।
Previous Post Next Post