रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मुरादनगर द्वारा प्राथमिक विद्यालय खुरर्मपुर प्रथम में ब्लॉक अध्यक्ष अमित यादव की अध्यक्षता में अमृत महोत्सव को लेकर शिक्षकों की एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अनुज त्यागी ने बताया कि गोष्ठी में देश भर में चलाए जा रहे अमृत महोत्सव के विषय में परिचर्चा की गई। इस महोत्सव में शिक्षकों की भूमिका पर भी विचार विमर्श किया गया। संघ के पदाधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया कि शिक्षकों द्वारा दस अगस्त बुधवार को अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जायेगा जो खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मुरादनगर से प्रारंभ होकर खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय मुरादनगर पर सम्पन्न होगी। इस यात्रा में विकास क्षेत्र के सभी शिक्षक प्रतिभाग करेंगे।

उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त गांवों में परिषदीय विद्यालय स्थित हैं  इसलिए शासन द्वारा चलाये जा रहे हर घर तिरंगा अभियान में शिक्षकों का उत्तरदायित्व एवं चुनोतियाँ और भी बढ़ जाते हैं। सभी से अपील की गई कि प्रत्येक गाँव में कोई घर ऐसा न रहे जहाँ तिरंगा ना हो। इस अवसर पर डॉ अनुज त्यागी, ब्लॉक अध्यक्ष अमित यादव, ब्लॉक मंत्री अजय, शैक्षिक महासंघ के जिलामंत्री कनक सिंह, प्रमोद सिरोही, प्रदीप यादव,मोनिका त्यागी, अर्चना,लक्ष्मी त्यागी,अर्चना यादव, रुचिका जैन, नवीन कुमार छाया शर्मा,अनीता रामकिशोर गौतम आदि उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post