रिपोर्ट :- संजय चौहान

हरिद्वार :- आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रेस क्लब में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रवण कुमार झा तथा महासचिव अश्वनी अरोड़ा ने ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी व अमर शहीदों को नमन किया। ध्वजारोहण के पश्चात तिरंगा रैली भी निकाली गई,जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकारों ने शामिल होकर अमर शहीदों को नमन करते हुए देशभक्ति के नारे लगाये। 

प्रेस क्लब से रैली शुरू होकर देवपुरा तिराहा से होकर पंत पार्क से वापस प्रेस क्लब पर आकर देश के समग्र विकास में योगदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के संकल्प के साथ संम्पन्न हुई। बाद में क्लब सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में क्लब के वरिष्ठ सदस्य पूर्व अध्यक्ष ने आजादी के अमृत महोत्सव पर विस्तार से बताते हुए कहा कि स्वतंत्रता के बाद इन 75 वर्षों में देश ने बहुत उन्नति की है। हर क्षेत्र में देश आगे बढ़ा है, लेकिन अभी कई क्षेत्रों में देश को आगे बढ़ाने में मिलजुलकर प्रयास करने होंगे। 

उन्होंने कहा कि जब हम अमृत महोत्सव पर मंथन करते हैं तो हमें अमृत के साथ निकलने वाली विष के निस्तारण के बारे मे भी चिंतन करना चाहिये। उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव के अवसर पर अगर देखे तो देश में प्रमुख रूप से विभिन्न सरकारों द्वारा कई महत्वपूर्ण कार्य हुए, जिससे देश को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिली। देश के पहले प्रधानमंत्री से लेकर अब तक के प्रधानमंत्री के कार्यों के बारे में उन्होंने विस्तार से बताया। पूर्व अध्यक्ष ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत वर्ष की संस्कृति समावेशी है। विविधता में भी एकता इस संस्कृति की सबसे बड़ी विशेषता है। 

अध्यक्ष श्रवण कुमार झा ने अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि अमृत महोत्सव के इस अवसर पर सकारात्मक होकर देश के विकास में हर नागरिक को अपने अपने स्तर से योगदान देना होगा। संगोष्ठी में प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे।
Previous Post Next Post