रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- विश्व भारती पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के बच्चों ने राधा-कृष्ण बनकरं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल की प्रधानध्यापिका मीनाक्षी पाठक ने सभी को जन्माष्टमी पर्व की बधाई दी।
उन्होंने कहा कि धर्म व न्याय की रक्षा व लोगों को पाप-अत्याचार से मुक्ति दिलाने के लिए ही भगवान कृष्ण ने पृथ्वी पर अवतार लिया था। उन्होंने अपनी लीलाओं से हमें यही संदेश दिया कि अधर्म व असत्य की कभी भी जीत नहीं होती है। अधर्म व असत्य कितना ही बडा क्यों ना हो, धर्म व सत्य के आगे उसे शीश झुकाना ही पडता है।