रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार नशीली दवाओं के प्रयोग पर अंकुश लगाने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ के द्वारा नशीली दवाओं के सेवन एवं दुरुपयोग को रोकने के उद्देश्य से mygov.in वेबसाइट पर ''जीवन के लिए हां और नशीली दवाओं के लिए ना'' SAY YES TO LIFE,  NO TO DRUGS शीर्षक से ई प्रतिज्ञा http:pledge.mygov.in/fightagainstdrugabuse/ अपलोड किया गया है। 

शासन के निर्देशों के अनुसार जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 11 अगस्त, 2022 को आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव का संदेश/शपथ जनपद के समस्त स्कूल/ विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान छात्र-छात्राओं एवं अधिकारी/कर्मचारियों/प्रतिष्ठानों में अवश्य रूप से कराई जाए।
Previous Post Next Post