रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- क्रिकेट कोच दीपक पुनिया अब एनआईएस के मान्यता प्राप्त कोच बन गए हैं। पटियाला के नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ स्पोटर्सए एनआईएस से 45 दिन के प्रशिक्षण के बाद उन्हें एनआईएस से मान्यता मिल गई। दीपक पुनिया ने एक और उपलब्धि हासिल की है। वे खिलाडियों को क्रिकेट का प्रशिक्षण देने के साथ उनके भोजन आदि पर नजर रखकर उन्हें डोपिंग से भी बचा सकेंगे। इसके लिए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से कोर्स किया है। 

उन्होंने ऑस्ट्रेलियन स्पोटर्स एंटी डोपिंग अथॉरिटी का सर्टिफिकेट छह माह के कोर्स के बाद प्राप्त किया जिसके बाद वे फिटनेस ट्रेनर भी बन गए। साथ ही अब वे खिलाडियों का डोपिंग टेस्ट भी ले सकेंगे। दीपक पुनिया वीवीआईपी इंस्टीटयूट ऑफ क्रिकेट में पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाडी मनोज प्रभाकर के साथ क्रिकेट की कोचिंग देते हैं।
Previous Post Next Post