◼️खड़खड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र में चाय की दुकानों पर बिक रही शराब पुलिस वसूली करने में मस्त



रिपोर्ट :- वेद प्रकाश चौहान

उत्तराखण्ड :- तीर्थ नगरी हरिद्वार में जहां शराब पूर्ण रूप से प्रतिबंध है वहीं आज गंगा नगरी में जगह जगह अवैध शराब आसानी से उपलब्ध हो रही है हालांकि कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कई जगह पुलिस चौकियों की स्थापना भी की गई है लेकिन क्या इन चौकियों पर पुलिस कर्मियों की सिर्फ यही जिम्मेदारी रह गई है कि वह शाम होते ही अवैध शराब व नशीले पदार्थ बेचने वालों से वसूली कर अपने कार्य की इतिश्री कर रहे हैं। 

हरिद्वार के भीमगोड़ा खड़खड़ी भूपतवाला क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से लगातार अवैध शराब व मादक पदार्थों का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है यहीं पर पतित पावनी मां गंगा के घाट भी स्थित हैं  जहां लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचते हैं लेकिन पुलिस की मिलीभगत के साथ गंगा घाटों पर ही  नशे का कारोबार करने वालों की बाढ़ सी आ गई है जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था पर भी ठेस पहुंच रही है। 

मोटी रकम कमाने के लालच में कहीं-कहीं तो चाय की दुकानों पर ही शराब उपलब्ध हो रही है जबकि इन्हीं  दुकानों के सामने से कई बार पुलिसकर्मी भी गुजरते रहते हैं लेकिन शाम होते ही पुलिसकर्मी वसूली में मस्त रहने के कारण ऐसे लोग अपने वयपार  को खुलेआम करने में मस्त हैं कई बार स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत करने पर भी खड़खड़ी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे नशे का कारोबार करने वाले बिना किसी डर के अपना कारोबार कर रहे हैं इस बात से यह साफ हो गया है कि खड़खड़ी चौकी प्रभारी के संरक्षण में नशे का कारोबार चल रहा है जिले के आला अधिकारियों का भी आशीर्वाद चौकी प्रभारी पर बना हुआ है जिस कारण कई बार समाचार पत्रों के माध्यम से नशे को लेकर खबर भी प्रकाशित की गई परंतु खड़खड़ी चौकी प्रभारी को अपने उच्चाधिकारियों या सामाजिक लोगों का भी कोई सम्मान नहीं रह गया है।

यदि इस प्रकार से सरेआम नशे का कारोबार चलता रहा तो तीर्थ नगरी हरिद्वार का भविष्य अंधेरे में नजर आ रहा है जिससे सभ्य समाज के लोगों का रहना दूभर होता जा रहा है नशे की लत में कुछ युवा चोरी की घटनाओं तक को अंजाम देने में नहीं चूक रहे आखिर यह सब किसकी है पर चल रहा है यह किसी से छुपा नहीं है एक तरफ उत्तराखंड राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार नशे के विरुद्ध जगह-जगह अभियान चला रहे हैं दूसरी ओर खड़खड़ी पुलिस चौकी प्रभारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सरेआम शराब का कारोबार करवाने में मग्न हैं ना तो पतित पावनी मां गंगा की मर्यादा का ध्यान रखा जा रहा है ना ही राज्य के पुलिस महानिदेशक  श्रीमान अशोक कुमार जी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन ही किया जा रहा है आखिर खड़खड़ी पुलिस चौकी प्रभारी खुद को राज्य के सबसे बड़े पुलिस अधिकारी  से भी अपना दर्जा बड़ा मानते हैं।
Previous Post Next Post