रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- राजा कार बाजार के डायरेक्टर राजा भैया का बेटा माधव ओबराय जन्माष्टमी के पर्व पर बाल गोपाल बना। बाल गोपाल की पौशाक में माधव ओबरॉय ने जब हाथ में बांसुरी ली तो हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। माधव ओबरॉय बाल गोपाल बनने के लिए बेसब्री से जन्माष्टमी पर्व का इंतजार कर रहा था।
जन्माष्टमी पर्व पर वह जल्दी ही उठ गया और बाल गोपाल बन गया। राजा ओबरॉय ने बताया कि भगवान कृष्ण के हजारों नामों में से एक नाम माधव भी है। उन्होंने अपने बेटे का नाम उनके नाम पर ही माधव रखा है और माधव भगवान कृष्ण का भक्त है।
उनकी हर लीला का वह श्रद्धा के साथ श्रवण करता है। जन्माष्टमी पर्व पर पूरे परिवार ने व्रत रखा और भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना की। उनकी माता शशि ओबरॉय, पत्नी पारूल ओबराय, बहन अंजू ओबरॉय सीना, मुस्कान सीना, दिव्या व अर्पिता के साथ माधव ने बडी श्रद्धा के साथ भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना की।
वह जब बाल गोपाल की पौशाक में घर से बाहर गया तो कई लोगों ने उसे बाल गोपाल के नाम से भी पुकारा।