◼️उच्च अधिकारियों को गुमराह करने वाला दरोगा कनखल थाने में हैं तैनात


सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

हरिद्वार :- पत्रकार वेद प्रकाश चौहान को झूठे मुकदमें में फंसाने मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर राष्ट्रपति, सचिवालय, गृह मंत्रालय व मुख्यमंत्री से तीसरी बार पत्रकार प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। 19 अगस्त 22 को मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड कार्यालय के अधिकारियों ने बयान दर्ज किये हैैं। 

पुलिस पर पत्रकार वेदप्रकाश ने गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस के चर्चित दरोगा जांच को प्र्रभावित कर रहा है। जिसे संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने तीसरी बार जांच के आदेश देते हुए कनखल थाने में हरिद्वार से स्थान्तरित दरोगा के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी। घटना 6 अगस्त 21 की कोतवाली नगर की है। पुलिस अधिकारियों की बैनामी सम्पत्ति के बारे में भी प्रधानमंत्री कार्यालय, लोकजन शिकायत मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को बयान में दर्ज करा दी गई है।
Previous Post Next Post