रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुसार जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी0 के निर्देशन में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध मदिरा की तस्करी/परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत 4 अगस्त 2022 को जनपद की विभिन्न टीमों द्वारा दिल्ली बॉर्डर, खोड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, लोनी-बागपत रोड़ एवं ईडीएम मॉल के पास देर रात्रि तक चेकिंग की गई। विजय नगर, सजवान नगर कट के पास चेकिंग के दौरान एक पैशन प्रो मोटर साईकिल वाहन संख्या UP14 DY 0450 पर परिवहन करते हुए 6 बोतल पार्टी स्पेशल के साथ 2 अभियुक्त मनीष पुत्र रामकिशन निवासी वार्ड नंबर- 2 महेशपुरी मोदीनगर को गिरफ्तार किया गया। 

इसी क्रम में DPS स्कूल के निकट  कपिल देव पुत्र स्व0 दयाशंकर को 42 पौवे मिस इंडिया की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया। अम्बेडकर गेट पर चेकिंग के दौरान एक टीवीएस स्कूटी संख्या UP16 BM 2316 पर परिवहन करते हुए 48 पौवे मकडोवेल नंबर-1 सभी दिल्ली में बिक्री हेतु अनुमन्य के साथ 1 अभियुक्त अंकित पुत्र शंभूनाथ को गिरफ्तार किया गया। ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान टीवीएस अपाचे नंबर UP14 ED 8116 पर परिवहन करते हुए 4 बोतल मैजिक मोमेंट दिल्ली मार्का के साथ 1 अभियुक्त डेविड पुत्र सुरेश को गिरफ्तार किया गया। 
दिल्ली बॉर्डर पर ESI हॉस्पिटल के पास चेकिंग के दौरान हीरो स्प्लेंडर वाहन संख्या DL5S CN 7199 पर 24 केन किंगफिशर बियर एवं 6 बोतल इम्पीरियल ब्लू सभी दिल्ली में बिक्री हेतु अनुमन्य का परिवहन करते हुए 1 अभियुक्त संदीप पुत्र रामपाल को गिरफ्तार किया गया। दिल्ली बागपत रोड पर शांतिनगर गेट के पास रोड चेकिंग के दौरान 1 अभियुक्त अंकित पुत्र  राजकुमार को मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस DL5S AX 2964 पर 28 केन गॉडफादर स्ट्रांग बियर फॉर सेल इन दिल्ली का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। इसी क्रम में 1 अभियुक्त अमित पुत्र रामू को बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल वाहन संख्या- DL5S BK 5066 पर 24 केन गॉडफादर स्ट्रांग बियर फॉर सेल इन दिल्ली का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के कारोबार को लेकर कार्यवाही निरंतर स्तर पर जारी रहेगी।
Previous Post Next Post