रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्रतियोगिता 2021-22 के अंतर्गत विद्यालयों को निर्धारित मानकों के अनुसार अपने विद्यालयों का पंजीकरण कराना था। जिन विद्यालयों ने यह पंजीकरण कराया उनके सत्यापन के लिए जनपद स्तरीय समिति गठित की गई और स्वच्छ विद्यालय सर्वेक्षण ऐप के माध्यम से वर्गीकृत करते हुए अंक प्रदान किए गए। सत्यापन के पश्चात सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यालयों को पुरस्कृत करने के लिए अलग-अलग वर्गों के लिए चयनित किया गया। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 प्रतियोगिता में चयनित विद्यालयों, प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, ग्राम प्रधान/पार्षदो का सम्मान समारोह आज मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में आयोजित किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मालिक ने कहा कि बेसिक शिक्षा हमारी शिक्षा व्यवस्था का आधार है, यदि हमने नीव पक्की कर ली तो कल हम एक सुशिक्षित एवं सुव्यवस्थित समाज तैयार करने में सक्षम होंगे। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ऑपरेशन कायाकल्प से विद्यालयों में अभूतपूर्व परिवर्तन हुए हैं। अब तक हम मिशन प्रेरणा के लिए काम कर रहे थे लेकिन अब नव निर्धारित लक्ष्यों के साथ हम निपुण भारत के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए पूर्ण निष्ठा के साथ काम करेंगे। 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्र द्वारा चयनित विद्यालयों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए स्वच्छता की निरंतरता को बनाए रखने के लिए अपेक्षा की गई। उन्होंने कहा कि शिक्षा हित में जो विद्यालय भी नवाचार एवं क्रियात्मक कार्य करेंगे उन्हें सदैव सहयोग एवं प्रोत्साहन दिया जाता रहेगा। मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा चयनित विद्यालयों के प्रधान अध्यापकों व शिक्षकों को सम्मान प्रतीक एवं प्रशंसा पत्र भेंट किए गए जिसमें परिषदीय विद्यालयों के साथ-साथ निजी विद्यालयों के नाम भी सम्मिलित थे। 

ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों के रखरखाव, कायाकल्प, फर्नीचर, शौचालय एवं पानी की व्यवस्था, कोविड-19 हेतु ली जाने वाली सावधानियां, हैंड वॉश एवं साबुन की उपलब्धता, इत्यादि मानकों पर खरे उतरने वाले विद्यालयों को फाइव स्टार रेटिंग प्रदान की गई है। इस क्रम में स्वच्छ विद्यालय के पाँच प्रधानाध्यापकों, पांच ग्राम प्रधान/पार्षदो, आठ विद्यालय- ओवरऑल कैटेगरी तथा तीस विद्यालयों को भिन्न-भिन्न कैटेगरी के अंतर्गत पुरस्कृत किया गया। राजापुर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार को सर्वाधिक कायाकल्प प्रतिशत प्राप्त करने हेतु पुरस्कृत किया गया। 

इस अवसर पर डीसी एमआईएस रुचि त्यागी, डीसी निर्माण विश्वास कुमार गौतम, एसआरजी पूनम शर्मा को भी सहयोग प्रदान करने हेतु सम्मानित किया गया। अंत में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्र को विद्यालयों की बदलती हुई तस्वीर, विद्यालयों में छात्र नामांकन एवं शैक्षिक गुणवत्ता हेतु किए जा रहे नित नए प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूनम शर्मा द्वारा किया गया।
Previous Post Next Post