रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :-  "एक रात साईं बाबा के नाम' एक दिवसीय कार्यक्रम सायं भव्य भजन संध्या का आयोजन   गाजियाबाद में स्थित बाग भटियारी के श्री साई हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस महोत्सव पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि किन्नर अखाड़ा आचार्य महामंडलेश्वर श्री लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी द्वारा दिप प्रज्वलित कर किया।

साईं भजन में हजारों श्रद्धालुओं ने जमकर साईं भजन का आनंद लिया, साईं लंगर में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद गृहण किया। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए दूर-दूर से भजन गायको ने साई अराधना के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज की, प्रशांत सुर्यवंशी, लविन गुप्ता,मोनू कैलाश,अनामिका शर्मा,ललिता अरोड़ा,सुबोध गोस्वामी, गीत कौर ने अपनी मधुर वाणी से लोगों को आकर्षित किया, भजन सुनते ही श्रद्धालु भाव विभोर हो उठें।

उजैन से पधारे महामंडलेश्वर पवित्रानंद गिरि जी, गाजियाबाद देवी मंदिर के महंत गिरिशा नन्द गिरि जी महाराज, साध्वी कैलाश गिरी जी महाराज, भैरव मंदिर मंदिर से श्री महंत कन्हैया गिरी महाराज मुंबई से साईं गुरु मां, और संत महात्मा शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। साईं मंदिर के महंत विजय गिरि महाराज ने मंदिर में बाबा की पूजा-अर्चना की। भजनों की शुरूआत बाबा की आरती एवं गणपति वंदना से हुई। उसके बाद भव्य भजन संध्या का शुभारंभ किया गया जिसमें देर रात तक चले कार्यक्रम में समाजसेवी  मुनीश पंडित,हर्ष शर्मा,महेश सिंह, ओम प्रकाश,अजय चोपड़ा हिमांशु पाराशर, यश शर्मा,नवीन,जितेंद्र,चंद्रू,हिमांशु,शिवम, मोहित ठाकुर,ओमी भाई,मनीष गिरि,सहित हजारों की संख्या में साँई भक्त व श्रृद्धालू मौजूद रहें।

मुझे चरणों से लगाले,साईं नाथ शिरडी वाले के भजन से झूम उठे भक्तभजन गायक हमे इसी कड़ी में पीलीभीत के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गयी सांई बाबा की झांकी, राधा कृष्ण की राशलीला, कृष्ण-सुदामा,माता काली, शिव-पार्वती व भोले शंकर की बारात के साथ अनेकों प्रस्तुतियों से उपस्थित भक्तों का मनमोह लिया। एवं कार्यक्रम में आये हुए सभी गणमान्य नागरिकों एवं साधु संत महात्माओ का माल्यार्पण एवं साईं बाबा का छायाचित्र मुमोटो भेंट किया।मंदिर के महंत विजय गिरी जी महाराज ने सभी को सम्मानित स्वागत किया गया। एवं सभी का आभार प्रकट किया।
Previous Post Next Post