रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- इस्कॉन गोविंदपुरम केन्द्र द्वारा 18 सितम्बर को इस बार गोविंदपुरम क्षेत्र में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। एक प्रेसवार्ता में श्री राधा मदनमोहन मंदिर इस्कॉन के अध्यक्ष आदिकर्ता दास ने बताया कि गोविंदपुरम में पहली बार शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है और इस तरह की 11 यात्राएं निकाले जाने की योजना है। गोविंदपुरम केन्द्र के श्याम प्रभु ने बताया कि यात्रा 18 सितम्बर को दोपहर तीन बजे गौर होम्स सोसायटी से शुरू होगी, जो विभिन्न ब्लॉकों से होते हुए सुरभि कुंज केन्द्र पर पहुंचेगी। 

इस दौरान 25 स्थानों पर यात्रा का स्वागत किया जाएगा। यात्रा के दौरान क्रेन के माध्यम से भगवान कृष्ण बलराम को 56 भोग अर्पण किए जाएंगे। यात्रा में विशेष तौर पर वृन्दावन से भक्त शामिल होने पहुंच रहे हैं, तो वहीं दिल्ली के रॉक बैंड की प्रस्तुति भी आर्कषण का केन्द्र रहेगी। इसके अलावा रथ के साथ बच्चों की झांकियां भी शामिल होंगी, जो भगवान के स्वरूप धारण किए होंगे। प्रेसवार्ता में इस्कॉन मंदिर के प्रबंधक सुरेश्वरदास प्रभु व आदि मौजूद रहे।
Previous Post Next Post