◼️सभी फोटोग्राफरों का ढाई लाख रूपये का बीमा हुआ
 


रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- डिजिटल फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा नवयुग मार्केट में निशुल्क बीमा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी फोटोग्राफरों का ढाई लाख रूपये का बीमा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अतुल गर्ग व विशिष्ट अतिथि कांग्रेस अध्यक्ष बिजेंद्र यादव रहे। अतुल गर्ग ने डिजीटल फोटोग्राफर असोसिएशन के गठन की सभी फोटोग्राफरों का बधाई दी और उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन भी दिया। 

कार्यक्रम में ब्रेन हैमरेज से पीडित फोटोग्राफर के बच्चों की स्कूल फीस के लिए सहायता राशि दी गई। साथ ही कैंसर से दम तोडने वाले फोटोग्राफर के परिवार को भी सहायता राशि दी गई। 

कार्यक्रम में रामअवतार शर्मा, गौरव शर्मा, औंकार सिंह, नरेंद्र पाल, अरूण कुमार, मनीष कश्यप, राज शर्मा, भूपेंद्र सिंह, प्रवीण शर्मा, विनोद सैनी, दीपक कुमार, रिजवान सैफी, संजय रहेजा, अमन वीरवाल सचिन कुमार, सोहा सिंह, जॉनी आनंद, संदीप कुमार, राकेश कुमार, गोविंद प्रजापति, वरूण गोगना, सुरेंद्र अरोडा, प्रमोद कुमार आदि भी मौजूद रहे।
Previous Post Next Post