रिपोर्ट :- अजय रावत

ग़ाज़ियाबाद :- आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई ने जिला मुख्यालय पर विश्वविद्यालयों में लगातार हो रही फीस वृद्धि को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध जताया। इस दौरान छात्र इकाई के जिलाध्यक्ष रितिक शर्मा ने कहा इस महंगाई के दौर में छात्रों पर और उनके अभिभावकों पर फीस का भार डालना बेहद ही गलत निर्णय है। क्योंकि विश्वविद्यालयो में पढ़ने वाले ज्यादातर छात्र छात्राएं किसान व मजदूर परिवार से हैं। जिनके आर्थिक स्थिति कोविड काल से बद् से बद्तर स्थिति में पहुंच गई है और ऐसी स्थिति में छात्रों के परिवार पर फीस का भार डालना बेहद ही गलत है।

जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई ने मांग की विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लिए गए फीस वृद्धि के निर्णय को वापस लिया जाए। इस दौरान ललित चौधरी प्रदेश सचिव,राकेश यादव, आकाश कर्दम,शरदेंदु शर्मा,विजय शर्मा,निखिल वर्मा, मोहित प्रधान,तनिष्क नागर,सिद्धू नागर,लक्की शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post