रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद ग्रेटर द्वारा नगर निगम गाजियाबाद के सहयोग से गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत 200 घंटे का स्वच्छता सफाई अभियान चलाया जाएगा।  इंडिया बुक ऑफ रिकार्डस में भी इस अभियान का नाम दर्ज होगा।  रोटरी के नामित डिस्ट्रिक्ट गर्वनर प्रशांत राज शर्मा ने बताया कि अभियान दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर नंदग्राम के राजकीय इंटर कॉलेज नंदग्राम से शुरू होगा जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि महापौर आशा शर्माए विशिष्ट अतिथि नगर आयुक्त नितिन गौरए डिस्ट्रिक्ट गर्वनर  ललित खन्ना व डिस्ट्रिक्ट गर्वनर नामित प्रियतोष गुप्ता करेंगे। 

क्लब के अध्यक्ष अनपुम गोयल ने बताया कि पिछले वर्ष भी यह अभियान चलाया गया था। तब यह अभियान लगातार 160 घंटे चला था और अभियान इंडिया बुक ऑफ रिकार्डस में दर्ज हुआ था। इस बार यह अभियान 200 घंटे तक चलेगा और आठ दिन में पूरा होगा। अभियान के तहत उन क्षेत्रों को लिया गया हैए जहां गंदगी अधिक रहती है। उन क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाकर वहां की सफाई की जाएगी। समाजसेवी व क्लब से जुडे सुभाष गुप्ता ने बताया कि रोटरी के सभी क्लब समाज सेवा व जन सेवा के कार्य में लगे हैं। आशुतोष शास्त्री, वरूण शर्मा आदि भी मौजूद थे।
Previous Post Next Post