◼️एक्सप्रेस वे पर दिल्ली साईड से ग़ाज़ियाबाद के लिये निकास व ग़ाज़ियाबाद से दिल्ली के लिए प्रवेश



रिपोर्ट :- अजय रावत

यूपी/ग़ाज़ियाबाद :- मौलाना आज़ाद एजूकेशन फांउडेशन (अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय-भारत सरकार) के उपाध्यक्ष सरदार एस पी सिंह ने केन्द्रीय भूतल, सड़क व परिवहन राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह से उनके राजनगर आवास पर भेंट करके उन्हें मेरठ एक्सप्रेस वे के पूरी तरह से चालू होने पर बधाई दी व उनसे एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से ग़ाज़ियाबाद आने वालों के लिये एबीईएस के पास निकास व ग़ाज़ियाबाद से दिल्ली जाने वालों के लिये क्रासिंग के बाद प्रवेश देने का सुझाव दिया है। 

श्री सिंह ने कहा कि इससे इस पूरे क्षेत्र के लाखों निवासियों को सर्विस रोड के जाम से निजात मिलेगी, अभी सर्विस रोड पर दिल्ली से आने पर इंदिरापुरम, नोएडा, सिद्धार्थ विहार व विजय नगर में जाम मिलता है तथा इसी प्रकार दूसरी तरफ़ से दिल्ली जाने वालों को मेन रोड पर आने से विजय नगर, छिजारसी, नोएडा और इंदिरापुरम में जाम  में फँसना पड़ता है। श्री सिंह ने बताया कि केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह ने सुझाव को गम्भीरता से लिया और इसका सुझाव समिति से परीक्षण कराकर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
Previous Post Next Post