रिपोर्ट :- विकास शर्मा
उत्तराखण्ड/हरिद्वार :- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की अस्थियां हरिद्वार गंगा जी में विधि विधान के साथ वीआईपी घाट परआज सोमवार को प्रवाहित होगी। समाजवादी पार्टी के कार्यालय में महानगर पार्टी अध्यक्ष सुमित तिवारी ने उक्त जानकारी दी।
महानगर अध्यक्ष सुमित तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ सत्यनारायण सचान के अनुसार हरिद्वार में आज सोमवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह की हस्तियां गंगा जी में प्रवाहित की जाएगी। विदित हो समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 10 अक्तूबर को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।
जानकारी के मुताबिक जो कार्यक्रम तय हुआ है, उसके अनुसार सोमवार सुबह परिवार हरिद्वार पहुचेगा।दोपहर में परिवार के सदस्यगण व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूरे विधि विधान से दिवंगत मुलायम सिंह यादव की अस्थियां गंगा में विसर्जित करेंगे। हरिद्वार प्रशासन द्वारा वीआईपी घाट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है।