रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- म्युनिसिपल कमिश्नर डॉ नितिन गौर इंदौर नगर निगम पहुंचे तथा इंदौर शहर का भ्रमण करते हुए समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया कि किस प्रकार इंदौर नगर निगम की कार्यप्रणाली शहर हित में रहती है, मौके पर इंदौर नगर निगम की सभी अधिकारी उपस्थित रहे, इंदौर की नगर आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया साथ ही किस प्रकार स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर नगर निगम भूमिका निभाता है विस्तृत जानकारी दी गई।

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में एसडब्ल्यूएम प्लांट, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, सोर्स सेग्रीगेशन, की विस्तृत चर्चा हेतु इंदौर नगर निगम में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राज्य मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन उत्तर प्रदेश के अलावा कई नगर निगम के नगर आयुक्त को भी आमंत्रित किया गया जिसमें गाजियाबाद नगर निगम से नगर आयुक्त डॉ नितिन गौर भी उपस्थित रहे उनके द्वारा इंदौर में बताया गया कि महापौर आशा शर्मा कि कुशल नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम अधिकारी तथा पार्षद मिलकर शहर हित में बेहतर कार्य कर रहे हैं जिसके फलस्वरूप इस बार गाजियाबाद नंबर बनाया है चर्चा की गई। गाजियाबाद की कचरा निस्तारण संबंधित सभी योजनाओं को साझा किया उपस्थित जनों ने गाजियाबाद द्वारा उपयोग में लाई जा रही कार्यप्रणाली को सराहा।

गाजियाबाद नगर आयुक्त ने इंदौर के नंबर वन रहने का राज जाना किस प्रकार इंदौर नगर निगम प्लास्टिक का रिसाइकल व अन्य कार्य योजना पर कार्य कर रहा है इसके अलावा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में किस प्रकार की कार्य शैली का इस्तेमाल कर रहा है इसके बारे में भी इंदौर नगर निगम के अधिकारियों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई, इंद्रजीत नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ, चंद्र मोहन गर्ग नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज भी उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post