रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- मधुमेह दिवस के आयोजन पर आयोजित प्रेस वार्ता में आईएमए भवन में पत्रकारों से वार्ता में आईएमए अध्यक्ष, डॉ संदीप वार्ष्णेय ने विगत माह किए गए कार्यों का ब्यौरा देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति 14 नवंबर को इस वर्ष भी आईएमए गाजियाबाद डायबिटिक मेले का आयोजन कर रही है। 

इस वर्ष डायबिटीज मेले का आयोजन सुबह 6.45 बजे योगा क्लास, 9 बजे जाँच, 9. 30 बजे पब्लिक व्याख्यान और 10. 30 बजे पेरामेडिकल स्टाफ की वर्कशॉप से किया जायेगा। आईएमए भवन पर सोमवार 14 नवंबर को सुबह 9 बजे से मधुमेह की जांच एवं अन्य जांचों जैसे: न्यूरोपैथी की जांच, खून की नसों की जांच, HB A1c, लिपिड प्रोफाइल, पेशाब द्वारा गुर्दे की खराबी का पता लगाने की जांच, ईसीजी, रेटिनोपैथी एवं Sr Creatinine का आयोजन किया जा रहा है। ये सभी जाँचें काफ़ी कम शुल्क पर सभी के लिए उपलब्ध होगी।

इस कार्यक्रम के संचालक डॉक्टर प्रहलाद चावला एवं डॉक्टर वी बी जिंदल रहेंगे। इस बार कार्यक्रम को वृहद रूप देते हुए शहर के 16 विभिन्न स्थानों पर Blood Sugar की जांच एवं जनरल चेक अप भी किया जा रहा है।
Previous Post Next Post