सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻

गाजियाबाद :- अमेठी में हुई यूपी स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में गाजियाबाद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। गाजियाबाद के खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप में 15 स्वर्ण पदक समेत 36 पदक जीतने में सफलता प्राप्त की। यूपी स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन अमेठी में 12 व 13 नवंबर को हुआ था।  चैंपियनशिप में गाजियाबाद के खिलाड़ियों ने मेरठ मंडल की ओर से भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया। 

जिला मास्टर्स एथलेटिक्स संघ गाजियाबाद के सचिव लिखिराम चौधरी ने हेमर थ्रो में स्वर्ण पदक, शॉट पुट में रजत पदक, तथा डिस्कस थ्रो व जैवलीन थ्रो में कांस्य पदक, पपेंद्र ने 5 किमी में स्वर्ण व 10 किमी दौड़ में कांस्य पदक जीता। हरिओम यादव ने 100 व 200 मीटर में स्वर्ण पदक, विनीत कुमार ने 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक, गौरव मलिक ने 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक, शिशुपाल ने लॉग जम्प में स्वर्ण पदक, 400 मीटर व 1500 मीटर दौड़ में कांस्य पदक, पूजा पाल ने 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक, शॉट पुट व 5 किमी दौड़ में रजत पदक, बी बी शर्मा ने शॉट पुट, डिस्कस थ्रो व जैवलीन थ्रो में स्वर्ण पदक, प्रमोद कुमार ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। सभी पदक विजेता खिलाड़ी अब नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे जिसका आयोजन कोलकाता में अगले वर्ष 14 से 19 फरवरी तक किया जाएगा।
Previous Post Next Post