रिपोर्ट :- अजय रावत

ग़ाज़ियाबाद :- 26 नवम्बर को शाम को गुरुद्वारा रामप्रस्थ कालोनी में प्रबंधक कमेटी द्वारा, धर्म प्रचार कमेटी, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, अमृतसर के सहयोग से साहिब श्री गुरु नानकदेव जी के प्रकाशपर्व को समर्पित विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन किया है।

गुरुद्वारा रामप्रस्थ कमेटी के अध्यक्ष सरदार त्रिलोचन सिंह ने बताया कि इस अवसर पर कमेटी के सहयोग से पंथ के प्रसिद्ध कीर्तनीये संगत को गुरुवाणी द्वारा गुरुजस गायन किया जायेगा। सांय 7.15 बजे से 8 तक हजूरी रागी, 8 बजे से 9 तक कीर्तन भाई अरमिन्दर सिंह ( श्री दरबार साहिब, अमृतसर) व 9 बजे से 10 बजे तक कीर्तन भाई सुखजिंदर सिंह जी ( श्री दरबार साहिब , अमृतसर) वाले गुरुवाणी द्वारा संगतों को निहाल करेंगे। 

प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष सरदार त्रिलोचन सिंह ने बताया है कि साहिबाबाद में पहली बार शि० गु० प्र० क०, अमृतसर के सहयोग से बड़ा विशाल कीर्तन दरबार का आयोजन हो रहा है। जिसमें आपकी परिवार सहित उपस्थिति प्राथर्नीय है। कार्यक्रम के पश्चात गुरु का लंगर वितरित किया जाएगा।  

त्रिलोचन सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के लिए सरदार सुखविंदर सिंह बब्बर, सदस्य- दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा विशेष सहयोग किया गया है। अमृतसर से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी व महासचिव गुरचरन सिंह ग्रेवाल भी कार्यक्रम में पहुँच रहे हैं। इसके अतिरिक्त सभी गुरुद्वारा प्रबंध समितियों व प्रमुख लोगों के साथ साथ, सामाजिक संगठनों का भी सहयोग मिल रहा है।  त्रिलोचन व सहसचिव कवंलजीत सिंह सिक्का ने नगर की संगत से बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में पहुँचने की बेनती की है।
Previous Post Next Post