रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- शहीद भगत सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच टी पी जी क्रिकेट एकेड़मी गाजियाबाद और  ड़ी एस क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया टॉस हारकर पहले खेलते हुए टी पी जी एकेडमी ने मयंक चौधरी के 85 रन (8 चौके 4 छक्के) और नितिन अधाना के शानदार 73 रन (4 चौक्के 7 छक्के) की मदद से निर्धारित 40 ओवर में 6 विकेट खोकर 264 रन बनाए।

ड़ी एस क्रिकेट एकेडमी के अंश बालियान ओम सैनी सक्षम राय और चेतन इंसा ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ड़ी एस क्रिकेट एकेडमी  के सभी खिलाड़ी 169 रन बनाकर आउट हो गए। शुभंकर शर्मा ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए, हेमंत अरोड़ा ने 21 रन, ओम सैनी ने 20 रनों का योगदान दिया। टी पी जी क्रिकेट एकेडमी के योगेश कश्यप सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 8 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया।
सिद्धार्थ, पार्थ और संजय तनु ने 1-1 विकेट लिया

मयंक चौधरी को उनके शानदार 85 रनों के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अंपायर सतेंदर और ज्ञानेंद्र ने मयंक चौधरी को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी। आयुष पंडित ने स्कोरिंग की जिम्मेदारी निभाई।
Previous Post Next Post