सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- विश्व भारती पब्लिक स्कूल द्वारा बाल दिवस पर कल्चरल फेस्ट का आयोजन किया गया। कल्चरल फेस्ट में विभिन्न एक्टिविटीज हुर्इ्रं जिनमें सभी कक्षाओं के बच्चों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई।  बच्चों ने स्कूल की इमारत को रंगों, गुब्बारों व अन्य सजावटी सामान आकर्षक ढंग से सजाया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

उन्होंने कई प्रकार के मनोरजंक गेम भी खेले। शिक्षकों ने भी बच्चों के लिए रगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूल की प्रिंसिपल मीनाक्षी पाठक ने सभी को बाल दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में नया जोश व उत्साह पैदा होता है। इससे उन्हें पढाई के लिए खुद को बेहतर तरीके से तैयार करने में मदद मिलती है। साथ ही उनका आत्मविश्वास बढता है। जीवन में सफलता के लिए आत्मविश्वास का होना जरूरी है। अतः बच्चों को इस प्रकार के आयोजन में अवश्य भाग लेना चाहिए।
Previous Post Next Post