सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻

गाजियाबाद :- मेरठ रोड स्थित राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज में व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में बडी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति ष्भारतीय भाषाएं और हिन्दी विषय पर आयोजित व्याख्यान के अतिथि वक्ता सीसीएसयू कला संकाय के हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी थे। 

प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहानी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति में होने वाले परिवर्तनों के बारे में बताया। साथ ही कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति खुले चिंतन को मौका देती है। रोज़गार व नवाचार की बात करती है, समाज में भाषा के प्रारूपों को विकसित करती है  तथा प्रत्येक छात्र के क्षमता का निर्माण करने पर बल देती है। 

कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. दीपक सक्सेना, प्राचार्य डॉ, नीतू चावला, रजिस्ट्रार  शशि खन्ना व संयोजिका गीतांजलि खुराना भी मौजूद रहीं। मंच संचालन नेहा माहेश्वरी ने किया। डॉण् आंचल ने अतिथि वक्ता का परिचय दिया व डॉण् अंशु बत्रा ने सभी का धन्यवाद किया।
Previous Post Next Post