रिपोर्ट :- संजय चौहान

उत्तराखण्ड/हरिद्वार :- इंडियन हारमोनिका फोरम हरिद्वार ने स्थानीय होटल में माउथ ऑर्गन सेमिनार का आयोजन किया जिसमें हिंदस्तान के दस राज्यों के माउथ ऑर्गन के कलाकारों ने भाग लिया। कार्यकम के मुख्य अतिथि वालीबुड के माउथ ऑर्गन के आर्टिस्ट रूस्तम कारवाँ थे जिन्होंने पुराने जमाने की लगभग 65 फिल्मों में गीतों में हारमोनिका की धुन बजाई है । सेमीनार की अध्यक्षता मुंबई से आये वरिष्ठ हारमोनिका कलाकार विजयकुमार जे. कष्यप ने की। माउथ ऑर्गन की सेमिनार में रुस्तम कारवाँ ने कई फिल्मों के गीतों को माउथ ऑर्गन पर बजाकर दर्शकों का मन मोह लिया। बंगाल से zee बंगला के कलाकार स्वरूप मित्रा ने कई फिल्मों की गीतों को सुनाया। 
     
इस अवसर पर विजयकुमार जे कष्यप को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से तथा श्री अभय जुलपे को सर्वश्रेष्ठ प्लेयर के लिए सैकत मुखर्जी अवार्ड से समानित किया गया। इंडियन हारमोनिका फोरम  के महा सचिव राजेश गोस्वामी ने बताया कि हरिद्वार में माउथ ऑर्गन की यह दूसरी सेमिनार थी और माउथ ऑर्गन की बजाने की कला को स्कूल के बच्चों को सिखाया जाएगा। फोरम के अध्य्क्ष गोपाल शर्मा ने आये अतिथियों का आभार व्यक्त किया । राष्ट्रीयगान के साथ सेमिनार समाप्ति की घोषणा की गयी।
Previous Post Next Post