रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- ड़ा0 राम मनोहर लोहिया पार्क राजेन्द्र नगर के प्रांगण में देवोत्थान एकादशी के शुभ अवसर पर समाज सेविका फूलमती यादव द्वारा ड़ा0 राम मनोहर लोहिया पार्क में कार्यरत सफाई कर्मियों, मालियों, गार्डों तथा जरूरतमन्द लोगों में मिष्ठान वितरित किया गया तथा उन्हें परितोषिक भी दिया। पत्रकार साथियों और नियमित स्वास्थ्य लाभ लेने वाले साथियों ने लोहिया पार्क की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त की तथा शीघ्र समस्याओं के निदान के लिए शासन, प्रशासन से मांग की।
       
इस अवसर पर लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव ने कहा कि देवोत्थान एकादशी पवित्र दिन है, किसान, मजदूर भाई इस दिन गन्ने की पूजा करते है, मान्यता है कि गन्ना एकादशी तक पूरा पक जाता है, अच्छा गुड़ बनता है, पूर्वाञ्चल मे आज से गन्ने का प्रयोग शुरू होता है, हमारे देश में मनीषियों, विद्वानों ने महत्वपूर्ण दिन को लोगों में भाईचारा, प्रेम बढ़े, एक दूसरे से मिल सकें, कमजोर वर्गों की मदद करने के लिए ईजाद किये है, लेकिन आज हम तीज, त्योहार भी प्रेम, सद्भाव, भाईचारे की भावना से नहीं मना पा रहे, नफरत, असहिष्णुता, अहंकार, द्वेष के समूलनाश के बिना यह संभव नहीं, आजादी के 75 वर्ष बाद भी हम जातिवाद और धार्मिक पाखंड से मुक्त नहीं हो पाये| हमें इन सामाजिक बुराइयों से मुक्त होना चाहिए।
        
ड़ा0 लोहिया पार्क की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए राम दुलार यादव ने कहा कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण गाजियाबाद के अधिकारियों के संज्ञान में लाने के साथ-साथ माननीय मुख्यमंत्री जी, मुख्य सचिव जी को पत्र लिखकर ड़ा0 लोहिया पार्क की दुर्दशा से  अवगत कराया गया, जन सुनवाई पोर्टल पर डालने के बाद भी पार्क के हालत दयनीय बने है, महिलाओं और पुरुषों के लिए बने शौचालयों में न दरवाजा है न सफाई व्यवस्था, समाजवादी चिंतकों के शिलापट्ट अपनी दुर्दशा भरी कहानी पर आसूं बहा रहे होंगे कि आजाद भारत में हमारी इतनी दुर्दशा होगी, इसीलिए हमने यातनाएं झेली थी, खून बहाया था| हम शासन, प्रशासन से मांग करते है कि उपरोक्त समस्या का निराकरण शीघ्र किया जाय।
      
ड़ा0 राम मनोहर लोहिया पार्क में कार्यरत महिलाओं, पुरुषों का शोषण बंद किया जाय, उन्हे न्यूनतम मजदूरी दी जाय, इतना कम भुगतान कि वह अपना भरण-पोषण भी  ठीक से नहीं कर सकते, शिक्षा और चिकित्सा से तो उनका परिवार वंचित ही रहेगा, मानवीय गरिमा का अधिकारी ख्याल रखे, तभी वह लोग भी मुख्य धारा में आ सकते हैं।
       
इस अवसर पर फूलमती यादव समाज सेविका, इंजी0 धीरेन्द्र यादव, अंशु ठाकुर, अमर बहादुर, प्रवीन भाटी, आकाश धामा, राहुल नागर आदि मौजूद रहे| कई दर्जन कर्मचारी भी मौजूद रहे।
Previous Post Next Post