रिपोर्ट :- वेद प्रकाश चौहान

उत्तराखण्ड/हरिद्वार :- बहादराबाद ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम हजारा ग्रंट में रात्रि के समय झोपड़ी में अचानक आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर कई घंटों की मशक्कत के बाद काबू पाया गया है। लेकिन आग पर काबू पाने तक झोपड़ी में रखा सामान जलकर खाक हो चुका था। आग कैसे लगी इन कारणों का पता नहीं चल सका है। लेकिन गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई है। 

वही पीड़ित रिजवान ने बताया कि वह परिवार के साथ रात को भोजन करने के बाद सो गए थे। अचानक लगभग रात्रि एक बजे के करीब झोपड़ी से आग की लपटे निकलने लगी। और आग की लपटें निकलता देख व शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग भी हमारे यहां पहुंच गए और काफी प्रयास के बाद लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया है। लेकिन तब तक पूरी तरह से झोपड़ी व उसमें रखा सामान पुरी तरह जल चुका था। 

उन्होंने बताया कि घर में लगभग ढाई लाख रुपए का सामान रखा था जो बिल्कुल चलकर खाक हो चुका है।उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार का मजदूरी कर पालन पोषण करते हैं। और आग लगने से उनका सारा सामान भी जल गया है। जिससे उनके सामने आर्थिक तंगी का संकट भी खड़ा हो चुका है वहीं पीड़ित रिजवान ने शासन प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार भी लगाई है।
Previous Post Next Post