◼️आईएमए में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों डॉक्टर रहे मौजूद



रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) गाजियाबाद में रोबॉटिक सर्जरी को लेकर साइंटिफिक मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में यशोदा हॉस्पिटल नेहरू नगर  रोबॉटिक, बेरिएट्रिक व गेस्ट्रो इंटेस्टिनल सर्जरी के हेड ऑफ डिपार्टमेंट  डॉ आशीष गौतम मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। इस साइंटिफिक मीट में डॉ आशीष गौतम ने रोबॉटिक सर्जरी के बारे में विस्तार से समझाया। इस कार्यक्रम में लगभग 175 चिकित्सकों ने भाग लिया था।
    
 बता दें कि 10 नवम्बर को आईएमए भवन गाजियाबाद में रोबॉटिक सर्जरी को लेकर आयोजित कार्यक्रम बेहद सफल रहा। डॉक्टरों की भीड़ से खचाखच भरे ऑडिटोरियम में डॉ आशीष गौतम ने रोबॉटिक सर्जरी करने का तरीके व लाभ भी बताए जिससे वहां मौजूद सभी लोगों में उत्सुकता देखने को मिली। 

सेमिनार के अंत में डॉ गौतम द्वारा दी गई जानकारी से सभी लोग संतुष्ट नजर आए। सेमिनार के अंत में लोगों से फीडबैक लेने पर ज्यादातर डॉक्टरों ने कहा कि आज के युग में हमें इलाज की आधुनिक तकनीक के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं है। हम विश्वास के साथ डॉ आशीष गौतम जैसे अपने देश के होनहार चिकित्सकों पर भरोसा कर सकते हैं।
Previous Post Next Post